बीजेपी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। इसने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। इसमें इसने कहा है कि आतंकवाद और अलगाववाद का पूरी तरह सफाया किया जाएगा। पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के दौरान अमित शाह ने कहा, 'अनुच्छेद 370 और 35ए अब पास्ट बन चुका है, वो हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। इसका पूरा भारत और जम्मू-कश्मीर की जनता को आनंद है। क्योंकि अनुच्छेद 370 ही वो कड़ी थी जो कश्मीर के अंदर युवाओं को उनके हाथ में पत्थर और हथियार पकड़ाती थी। आज मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास के क्षेत्र में ढेर सारे काम हुए हैं।'