बीजेपी को छोड़कर जम्मू कश्मीर के तमाम राजनीतिक दलों के विरोध के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्री ने आज मंगलवार को राजौरी में कहा कि राज्य के पहाड़ी समुदाय को जल्द ही आरक्षण का लाभ मिलेगा। राज्य में कई संगठन और पीडीपी समेत कई दल इस तरह के आरक्षण का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि राज्य में हिन्दुओं को भी आपस में बांटा जा रहा है। अमित शाह के मंगलवार के भाषण में आरक्षण का उल्लेख कई सवालों को भी जन्म दे गया है। जम्मू कश्मीर से बाहर रह रहे पहाड़ी समुदाय के लोगों ने कहा कि हमें फिर से आश्वासन मिल गया। आखिर कब तक आश्वासन के भरोसे बैठे रहेंगे।
अमित शाह ने राजौरी में फेंका 'ST आरक्षण का चारा', कोई ऐलान नहीं
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
जम्मू कश्मीर में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति आरक्षण (एसटी) देने की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार 4 अक्टूबर को नहीं की। लेकिन भरोसा जरूर दिया। वहां पर इस आरक्षण का विरोध बक्करवाल और गुर्जर समुदाय के लोग कर रहे हैं।
