जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल होकर रहेगा। लेकिन करेगा कौन? राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला ने कुछ दिन पहले कहा था कि वे राज्य का दर्जा बहाल कराके रहेंगे। लेकिन अब अमित शाह ने उनके वादे पर सवाल उठाया है और कहा है कि वे आख़िर ऐसा कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 'कोई भी ताकत' वहां स्वायत्तता की बात नहीं कर सकती। उन्होंने कहा है कि यह तो सिर्फ़ भारत सरकार ही कर सकती है।