जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में तीन नागरिकों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को सुरनकोट जाने से रोकने के लिए सोमवार को घर में नज़रबंद कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर में 3 नागरिकों की मौत: महबूबा को रोका, नजरबंद
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 25 Dec, 2023
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन नागरिकों की मौत और पांच अन्य के घायल होने के मामले में हत्या और हत्या के प्रयास की एफ़आईआर दर्ज की गई है। सेना ने भी कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के दो वाहनों पर पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले के संबंध में पूछताछ के लिए सुरक्षा बलों द्वारा शुक्रवार सुबह उठाए गए आठ नागरिकों में से तीन मृत पाए गए। रात में टोपा पीर इलाक़े में तीनों के शव पाए गए। गुरुवार शाम को घात लगाकर किए गए आतंकवादी हमले में चार सैनिक शहीद हो गए थे।