शेयर बाज़ार के खिलाड़ियों के लिए बुधवार का दिन भारी हंगामे से भरा रहा। सुबह से ही देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज एनएसई में गड़बड़ी की शिकायतें शुरू हुईं और 11.40 पर वहाँ कारोबार ही बंद हो गया। लंबी ऊहापोह के बाद बाज़ार बंद होने के बाद एक्सट्रा टाइम में डेढ़ घंटे का कारोबार हुआ और उसी दौरान दोनों एक्सचेंजों में भारी उछाल भी दिखाई दी। सेंसेक्स 1,030 प्वाइंट चढ़कर 50,782 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 272 प्वाइंट बढ़कर 14,982 पर बंद हुआ।