दुनिया भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के खौफ के बीच आज भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स आज 1879 अंक तक नीचे गिर गया था। हालाँकि यह बाद में कुछ उबरा और 1190 अंक गिरकर 55822 पर बंद हुआ। दोपहर 12:30 बजे तक तो सेंसेक्स में 1583 अंक की गिरावट आ गई थी और यह 55427 पर पहुँच गया था। निफ़्टी में भी क़रीब 2 फ़ीसदी की गिरावट आई और यह 372 अंक गिरकर क़रीब 16614 पर पहुँच गया। एक रिपोर्ट के अनुसार, दो दिनों में निवेशकों को क़रीब 11 लाख करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ है।
ओमिक्रॉन का डर! शेयर बाज़ार औंधे मुंह, सेंसेक्स 1190 अंक गिरा
- अर्थतंत्र
- |
- 20 Dec, 2021
ओमिक्रॉन वैरिएंट आने के बाद एकाएक जिस तरह का खौफ आम लोगों में फैला था वैसा ही खौफ अब शेयर बाजार में देखने को मिला। जानिए, सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाज़ार में बड़ी गिरावट क्यों आई।

रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले गिरा है। सोमवार को शुरुआती सौदों में अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 76.15 पर पहुँच गया था।