शक्तिकांत दास भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर बनाए गए हैं। वे वित्त आयोग के सदस्य हैं। वे नोटबंदी की विवादास्पद फ़ैसले के समर्थक हैं और उन्होंने ही इस मुहिम को आगे बढाया था। समझा जाता है कि वे सरकार की इच्छा के अनुरूप ही काम करेंगे और इससे सरकार को अपनी बात मनवाने में सुविधा होगी।

मोदी के ख़ास

दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ख़ास पसंद बताए जाते हैं। मोदी ही उन्हें वित्त मंत्रालय ले आए और राजस्व विभाग का प्रमुख बना दिया। बाद में उन्हें आर्थिक मामलों के विभाग का मुखिया बना दिया गया। उन्हें यहां इसलिए भेजा गया था कि वे नोदबंदी के फ़ैसले को ठीक से लागू करवाएं। वे नोटबंदी के समर्थक हैं और उन्होंने इसे लागू करने में सरकार की बखूबी मदद की थी।