यदि आपने यस बैंक में खाता खोल रखा है या उसमें पैसे जमा करते आए हैं, तो आपके लिए बुरी ख़बर है। बुरी ख़बर यह है कि आपका पैसा डूब सकता है। यस बैंक के अरबों रुपए डूब चुके हैं और यह बैंक भी अब डूबने के कगार पर है।
एक और बैंक डूबने के कगार पर, जमाकर्ताओं के पैसे फंसे
- अर्थतंत्र
- |
- 6 Mar, 2020
यस बैंक को बचाने के लिए स्कीम एक महीने के अंदर पेश करेगा रिज़र्व बैंक। इसके पहले ही उसने जमाकर्ताओं के महीने भर में 50 हज़ार रुपये तक निकालने की सीमा लगा दी है।
