अडानी समूह के शेयर हफ़्ते भर से धड़ाम गिरने से क्या बैंकिंग क्षेत्र आहत होगा, और इस पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर आरबीआई यानी भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार को बयान जारी किया है। इसने अडानी समूह की कंपनियों में कर्जदाताओं के जोखिम को लेकर चिंताओं को खारिज कर दिया और कहा कि देश की बैंकिंग प्रणाली लचीली और स्थिर बनी हुई है। यानी मोटे तौर पर कहें तो आरबीआई ने कह दिया है कि बैंकिंग क्षेत्र में सबकुछ ठीक है।
अडानी समूह से बैंक जोखिम में? RBI बोला- बैंकिंग क्षेत्र में सब ठीक
- अर्थतंत्र
- |
- 3 Feb, 2023
अडानी समूह के शेयर में आए उथल-पुथल से क्या भारतीय बैंकों के लिए कोई बड़ा जोखिम है? आख़िर यह सवाल क्यों उठ रहा है? जानिए इसके बारे में आरबीआई ने क्या कहा।

आरबीआई ने कहा है कि वह वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए बैंकिंग क्षेत्र और अलग-अलग बैंकों पर लगातार नज़र रखता है। इसने कहा, 'ऐसी मीडिया रिपोर्टें आई हैं जिनमें एक व्यापारिक समूह के लिए भारतीय बैंकों के जोखिम के बारे में चिंता व्यक्त की गई है। नियामक और पर्यवेक्षक के रूप में आरबीआई वित्तीय स्थिरता बनाए रखने की दृष्टि से बैंकिंग क्षेत्र और व्यक्तिगत बैंकों पर निरंतर निगरानी रखता है।'