यदि आपने बैंक से कोई क़र्ज़ ले रखा है और इस महीने की ईएमआई नहीं दे पाए हैं तो परेशान न हों। रिज़र्व बैंक ने एक बेहद अहम फ़ैसले में सभी तरह के क़र्जों की मासिक किश्त यानी ईएमआई की वसूली पर तीन महीने की रोक लगा दी है।
तीन महीने तक बैंक का ईएमआई चुकाने की ज़रूरत नहीं, जानें क्यों?
- अर्थतंत्र
- |
- 27 Mar, 2020
रिज़र्व बैंक ने एक बेहद अहम फ़ैसले में सभी तरह के क़र्जों की मासिक किश्त यानी ईएमआई की वसूली पर तीन महीने की रोक लगा दी है।
