ऐसे समय जब चीन ने भारतीय सीमा से सटे इलाक़ों में एक बार फिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि क्या बीजेपी और उससे जुड़े संगठनों ने चीनी उत्पादों के बॉयकॉट की बात सिर्फ दिखावे के लिए की थी। उन्होंने इसके साथ ही एक खबर ट्वीट में अटैच किया है, जिसमें कहा गया है कि साल 2021 में चीन से व्यापार 100 अरब डॉलर से ज़्यादा हुआ है।
100 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊँचाई पर भारत-चीन व्यापार और राहुल का तंज
- अर्थतंत्र
- |
- 29 Dec, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत-चीन दोतरफा व्यापार के रिकॉर्ड ऊँचाई पर होने पर मोदी सरकार को जुमले की सरकार कह कर तंज क्यों किया है, बीजेपी ने चीनी उत्पादों के बॉयकॉट की बात क्यों कही थी?
