पेट्रोल और डीजल के दाम सोमवार को फिर से बढ़े हैं। आज पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले सात दिनों में यह छठी बार बढ़ोतरी है। इस तरह पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल के दाम में कुल वृद्धि 4 रुपये और डीजल में 4.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, 7 दिन में 4 रुपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी
- अर्थतंत्र
- |
- 28 Mar, 2022
चुनाव नतीजे आने के क़रीब दो हफ़्ते बाद शुरू हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। जानिए सोमवार को कितना महंगा हुआ ईंधन।

पिछले एक हफ़्ते से तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी क़रीब साढ़े चार महीने बाद हो रही है। 3 नवंबर से लेकर 21 मार्च तक क़ीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।