पेट्रोल और डीजल के दाम सोमवार को फिर से बढ़े हैं। आज पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले सात दिनों में यह छठी बार बढ़ोतरी है। इस तरह पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल के दाम में कुल वृद्धि 4 रुपये और डीजल में 4.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है।