पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी की गई। इससे ईंधन की क़ीमतें नई ऊंचाई पर पहुँच गईं। दिल्ली में पेट्रोल में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और इसके साथ ही इसके दाम 103.54 रुपये हो गए हैं। इससे एक दिन पहले इसके दाम 103.24 रुपये प्रति लीटर थे।