क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी एक बार फिर विवादों में हैं। आरोप यह है कि साक्षी जिस कंपनी की निदेशक हैं, उसे आम्रपाली समूह ने ग़ैरक़ानूनी तरीके से पैसे दिए। ये पैसे फ़्लैट ख़रीदने वालों के थे, लेकिन आम्रपाली ने ये पैसे ग़लत तरीके से निकाल कर अपनी समूह कंपनियों को दे दिए। यह आरोप भी लग रहा है कि धोनी के विज्ञापन का कामकाज देखने वाली कंपनी ने फ़र्जी क़रार के आधार पर करोड़ों रुपये आम्रपाली से लिए। धोनी इस कंपनी के निदेशक नहीं हैं, पर उसकी 15 फ़ीसदी हिस्सेदारी साल 2013 तक उनके पास थी।
आम्रपाली समूह की कंपनी में हिस्सेदारी थी धोनी की पत्नी की
- अर्थतंत्र
- |
- 25 Jul, 2019
महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी की कंपनी ने क्या आम्रपाली समूह से करोड़ रुपये ग़ैरक़ानूनी तरीके से लिए हैं?
