जेट एयरवेज़ ऐसे गंभीर संकट में क्यों है? भारत की कोई भी एयरलाइन कंपनी मुनाफ़े में क्यों नहीं है? सरकारी कंपनी एयर इंडिया पर भी क़रीब 50 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज़ है। ऐसा क्यों है जब सरकार विमानन क्षेत्र को नयी ऊँचाइयाँ देने के दावे किए जा रही है? ऐसा तब है जब भारत में हवाई यात्रा करने वालों की तादाद तेज़ी से बढ़ रही है। क्या जेट एयरवेज़ जैसी कंपनियों का संकट हमारे विमानन उद्योग की असफलता की कहानी नहीं बयान करते हैं? यदि ऐसा नहीं है तो जेट एयरवेज़ के साथ दिक्कत क्या है?
नयी ऊँचाई पर विमानन क्षेत्र तो जेट एयरवेज़ गर्त में क्यों?
- अर्थतंत्र
- |
- 17 Apr, 2019
जेट एयरवेज़ ऐसे गंभीर संकट में क्यों है? भारत की कोई भी एयरवेज़ कंपनी मुनाफ़े में क्यों नहीं है? ऐसा क्यों है जब सरकार विमानन क्षेत्र को नयी ऊँचाइयाँ देने के दावे किए जा रही है?
