ऐसे समय जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की राह पर ले चलने का दावा करते हैं, हंगर इनडेक्स यानी भूख सूचकांक में भारत की स्थिति बांग्लादेश, म्यांमार और पाकिस्तान से भी बदतर है। यह शायद अटपटा लगे, पर सच है कि वैश्विक भूख सूचकांक 2020 में 107 देशों की सूची में भारत 94 वें स्थान पर है। दूसरी ओर, बांग्लादेश 75 वें, म्यांमार 78 वें और पाकिस्तान 88 वें स्थान पर हैं।