रफ़ाल पर उठे राजनीतिक भूचाल की वजह से विवादों के घेरे में आए अनिल अंबानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने ख़ुद को दिवालिया घोषित करने की न्यायिक प्रक्रिया शुरू करने का फ़ैसला किया है। कंपनी नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल्स में जल्द ही अर्ज़ी देगी। इसे 45,000 करोड़ रुपए का क़र्ज़ चुकाना है और यह कई मुक़दमों में फँसी होने की वजह से अपनी जायदाद नहीं बेच सकती है।