मुसलमानों से जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाने और ऐसा न करने पर उनकी पिटाई करने की घटनाएँ अब आम हो गई हैं। आए दिन देश के कई इलाक़ों से ऐसी घटनाएँ सुनने को मिल रही हैं। ताज़ा मामला असम के बारपेटा जिले का है, जहाँ पर ‘जय श्री राम’ का नारा न लगाने पर तीन मुसलिम युवकों को पीटने की घटना सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक़, यह घटना फख़रुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज के पास स्थित ज्योति गाँव इलाक़े की है। शुक्रवार तड़के बाइक पर सवार चार लोग एक मेडिकल स्टोर पर पहुँचे और ‘जय श्री राम’ का नारा न लगाने पर दुकान के एक कर्मचारी रकीबुल हक़ की पिटाई कर दी।
‘जय श्री राम’ न बोलने पर फिर हुई मुसलमानों के साथ मारपीट
- देश
- |
- 7 Jul, 2019
मुसलमानों से जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाने और ऐसा न करने पर उनकी पिटाई करने की घटनाएँ अब आम हो गई हैं।
