सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की समन्वय समिति से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन कहा है कि वह किसानों के "सैनिक" बने रहेंगे। कहा जा रहा है कि उन्होंने यह कदम कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से पूरी तरह जुड़ने के लिए उठाया है। एसकेएम ने यहां गुरुद्वारा रकाबगंज में एक संवाददाता सम्मेलन में योगेंद्र यादव के इस्तीफे को सार्वजनिक किया। एसकेएम में लगभग 40 किसान संघ हैं, जिसने पिछले साल किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था।