पूर्व वित्त मंत्री और लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के महत्वपूर्ण नेता रहे यशवंत सिन्हा का मानना है कि सरकार को कोरोना से लड़ाई में तुरन्त सेना को उतार देना चाहिए। सेना की मदद से प्रवासी मजदूरों को 24 घंटे के अंदर उनके घर पहुँचाया जा सकता है। इसी तरह उन्होंने यह सुझाव भी दे दिया कि सरकार को ग़रीबों की जेब में पैसे डालने चाहिए और इसके लिए करेंसी नोट छापने चाहिए।