7 महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने देशव्यापी आंदोलन की काल आज शाम दे दी है। सरकार जितना आसान समझ रही थी, मामला उससे आगे निकल गया है। जंतर मंतर पर आज सुबह से भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत, उनके भाई नरेश टिकैट, संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी, किसान यूनियन उग्राहन के लोग और खाप पंचायतों के नेता रविवार सुबह से ही जंतर मंतर पहुंच गए थे। शाम होते-होते उन्होंने अपने आंदोलन की रूपरेख पेश कर दी। उन्होंने सरकार को ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए 15 दिनों का समय दिया है। नेताओं ने कहा कि 11 मई से किसान संगठनों और खाप पंचायतों के लोग दिल्ली के लिए कूच करेंगे। 12 मई को सारे लोग दिल्ली में अपनी बेटियों के लिए शांतिपूर्वक इंसाफ मांगने जमा होंगे। अगर सरकार ब्रजभूषण को गिरफ्तार कर लेती है तो हमारा आंदोलन स्थगित हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग उस दिन अपनी अगली रणनीति घोषित करेंगे।