Congress MP Rahul Gandhi suddenly arrived in Chhara village of Jhajjar district this morning.
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) December 27, 2023
Discussion with wrestlers at Virendra Arya Akhara
Chhara is the village of wrestler Deepak Punia, Bajrang Punia started wrestling from this Virendra Akhara. pic.twitter.com/96nVsl56QP
राहुल गांधी ने बुधवार को छारा गांव में पहलवानों से मुलाकात की। 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता और गांव से ताल्लुक रखने वाले दीपक पुनिया भी मौजूद थे। बैठक वीरेंद्र अखाड़े में हुई, जहां दीपक और बजरंग दोनों ने अपनी कुश्ती शुरू की थी।
राहुल गांधी के झज्जर जिले के छारा गांव में वीरेंद्र आर्य अखाड़े के दौरे पर कुश्ती कोच वीरेंद्र आर्य ने कहा- "हमें किसी ने नहीं बताया कि वह आ रहे हैं। हम यहां प्रेक्टिस कर रहे थे और वह अचानक आ गए... वह यहां पहुंच गए। सुबह 6:15 बजे...उन्होंने हमारे साथ कसरत की और फिर उन्हें हमने अपनी कुश्ती और खेल के बारे में बताया। उन्हें खेल के बारे में बहुत ज्ञान है...राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होंगी लेकिन इस मुद्दे पर क्या किया जाएगा? ..वह (राहुल गांधी) क्या कर सकते हैं, केवल सरकार ही कुछ कर सकती है।”
“
वह हमारी दिनचर्या देखने आए, और कुश्ती और कसरत पर हाथ आजमाया।'
-बजरंग पुनिया, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी, 27 दिसंबर 2023 सोर्सः पीटीआई
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहलवानों के अखाड़े में भाग लेने के लिए दिन में बाद में रोहतक भी जाएंगे। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वह देव कॉलोनी स्थित मेहर सिंह अखाड़े का दौरा करेंगे।
राहुल गांधी का बुधवार को हरियाणा का दौरा पूरी तरह रणनीतिक है। उनके दौरे से हरियाणा की राजनीति भी गरमाएगी। संसद के बाहर उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री होने और राहुल गांधी का उस मिमिक्री का वीडियो बनाने के मुद्दे को भाजपा ने खूब उछाला। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने खुद इसे जाट अस्मिता पर हमला बता दिया। कुछ जाट संगठन राहुल का विरोध करने उतर पड़े। मिमिक्री वाले टीएमसी सांसद कल्याणा बनर्जी ने बंगाल जाकर धनखड़ की फिर मिमिक्री की। लेकिन हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान की जाट बेल्ट के लोग धनखड़ के साथ खड़े नहीं हुए। लेकिन राहुल के बुधवार को हरियाणा दौरे से मामला फिर से गरमाएगा।
गरमाएगी जाट राजनीति
राहुल के इस दौरे से पहलवान राजनीति ही नहीं जाट राजनीति भी गरमाएगी। हरियाणा में पहलवान और जाट एक दूसरे से जुड़े हैं। भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के आदमी संजय सिंह को जब भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष चुन लिया गया तो उसी शाम पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती को अलविदा कह दिया। उन्होंने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने बूट उतार दिए। उस वीडियो से सरकार भी हिल गई और अगले दिन संजय सिंह की कमेटी को कुश्ती महासंघ से सरकार ने बर्खास्त कर दिया। लेकिन महिला पहलवानों ने कहा कि इससे क्या होगा। ब्रजभूषण शरण सिंह ने यौन शोषण किया, उसका तो कुछ नहीं बिगड़ा। वो फिर से भाजपा टिकट पर ही चुनाव लड़ेगा और जीत जाएगा।साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने और बजरंग पूनिया के पद्मश्री अवार्ड लौटाने के ऐलान के बाद अब पहलवान विनेश फोगाट ने पीएम मोदी को झकझोरने वाला खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार वापस करने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा है कि मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस कर रही हूं। इस हालत में पहुंचाने के लिए ताकतवर का बहुत बहुत धन्यवाद।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी, साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है। देश के लिए ओलंपिक पदक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को यह सब करने के लिए किस लिये मजबूर होना पड़ा, यह सब सारे देश को पता है और आप तो देश के मुखिया हैं तो आप तक भी यह मामला पहुंचा होगा। प्रधानमंत्री जी, मैं आपके घर की बेटी विनेश फोगाट हूं और पिछले एक साल से जिस हाल में हूं यह बताने के लिए आपको यह पत्र लिख रही हूं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि, मुझे साल याद है 2016 जब साक्षी मलिक ओलंपिक में पदक जीतकर आई थी तो आपकी सरकार ने उन्हें "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" की ब्रांड एम्बेसडर बनाया था।
अपनी राय बतायें