जाट राजनीति और महिला पहलवानों का मुद्दा गरमाया हुआ है। अधिकांश महिला पहलवान जाट हैं, वो भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खड़ी हुई हैं। इस भाजपा सांसद पर कुछ महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है। जाट संगठन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की संसद के बाहर की गई मिमिक्री पर तो आहत हैं लेकिन महिला पहलवानों के साथ नाइंसाफी पर चुप हैं। ऐसे में कांग्रेस पूरी तरह महिला पहलवानों के साथ खड़ी हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झज्जर जाकर बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और अन्य पहलवानों से मुलाकात की। झज्जर में पहलवानों का बड़ा अखाड़ा है। राहुल के दौरा जाहिर सी बात है कि जाट राजनीति और महिला पहलवानों से जुड़ा हुआ है। संदेश चला गया है। प्रियंका गांधी अपने भाई के जाने से बहुत पहले साक्षी मलिक के घर अफसोस जताने पहुंच चुकी हैं।