दिल्ली पुलिस ने आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि उसे भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच करनी है। इसके बाद ही वो एफआईआर करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने कल इस संबंध में दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को नोटिस देकर शुक्रवार तक जवाब मांगा था। अदालत ने इस मामले को गंभीर बताया था। 7 महिला पहलवान रविवार से धरने पर बैठी हैं। पिछले शुक्रवार को उन्होंने बाहुबली सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायतें की थीं। जब एफआईआर नहीं दर्ज की गई तो 7 महिला पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इंसाफ के लिए याचिका दायर कर दी। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।
महिला पहलवान: सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा- FIR से पहले जांच जरूरी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली पुलिस ने आज सुप्रीम कोर्ट में फिर वही राग अलापा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन आरोपों की जांच करने के बाद ही वो एफआईआर दर्ज करेगी। लेकिन अगर फौरन दर्ज करना है तो उसमें भी कोई परेशानी नहीं है, लेकिन हम कुछ मुद्दों की जांच चाहते हैं।
