सोमवार की दोपहर मीडिया में तेज़ी से अफ़वाह फैली कि पहलवानों के आंदोलन का अहम चेहरा साक्षी मलिक आंदोलन से पीछे हट गई हैं। ख़बर यह भी चली कि उन्होंने रेलवे में अपनी नौकरी ज्वाइन कर ली है। कहा जाने लगा कि अब पहलवानों ने आंदोलन को खत्म कर दिया है। एक नामी खबरिया चैनल ने पहलवान साक्षी और बजरंग को लेकर ख़बर चलाई कि नाम वापस लेने के बाद उन्होंने रेलवे की नौकरी ज्वाइन की। देखते ही देखते यह ख़बर वायरल हो गयी।
क्या पहलवानों के आंदोलन को दबाने के लिए फैलाई जा रही हैं फेक ख़बरें?
- देश
- |
- 5 Jun, 2023
यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ़्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवनों को आज सफ़ाई क्यों जारी करनी पड़ी कि उन्होंने आंदोलन ख़त्म नहीं किया है?

लेकिन कुछ ही देर में पहलवानों ने इसका जोरदार खंडन किया। साक्षी मलिक ने ट्वीट कर इस खबर को बिल्कुल ग़लत बताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'ये खबर बिल्कुल ग़लत है। इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए।'