सोमवार की दोपहर मीडिया में तेज़ी से अफ़वाह फैली कि पहलवानों के आंदोलन का अहम चेहरा साक्षी मलिक आंदोलन से पीछे हट गई हैं। ख़बर यह भी चली कि उन्होंने रेलवे में अपनी नौकरी ज्वाइन कर ली है। कहा जाने लगा कि अब पहलवानों ने आंदोलन को खत्म कर दिया है। एक नामी खबरिया चैनल ने पहलवान साक्षी और बजरंग को लेकर ख़बर चलाई कि नाम वापस लेने के बाद उन्होंने रेलवे की नौकरी ज्वाइन की। देखते ही देखते यह ख़बर वायरल हो गयी।