वाराणसी प्रशासन ने जिला अदालत के निर्देशों का बहुत तेजी से पालन करते हुए गुरुवार सुबह ज्ञानवापी परिसर के दक्षिणी हिस्से में 'व्यास तहखाना' में पूजा और आरती शुरू करा दी।यह कार्रवाई हाल ही में एक अदालत के आदेश के बाद हुई है जिसमें ऐतिहासिक स्थल पर धार्मिक अनुष्ठान करने के अधिकार को बरकरार रखा गया है। वाराणसी के डीएम ने बताया कि एक पुजारी ने सुबह करीब 3 बजे पूजा की, उसके बाद आरती हुई।
ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में आज से पूजा शुरू, हिन्दू संगठन ने मंदिर का स्टिकर लगाया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
वाराणसी की ज्ञानवापी मसजिद को लेकर अभी सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट में अलग-अलग मामलों की सुनवाई चल रही है। लेकिन स्थानीय कोर्ट ने 7 दिनों में मसजिद के व्यास तहखाने में पूजा शुरू करने का आदेश बुधवार को दिया था। जिला प्रशासन ने रात में ही सारी तैयारी करके गुरुवार 1 फरवरी से वहां पूजा भी शुरू करा दी। हिन्दू संगठनों ने वहां लगे सरकारी बोर्ड पर मसजिद की जगह मंदिर का स्टिकर भी लगा दिया।
