बीजेपी सांसद और डब्ल्यूएफ़आई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के साथ कैसी-कैसी हरकतें कीं और एफ़आईआर में क्या आरोप लगाया गया है, उसका काफ़ी ब्यौरा अब सामने आ गया है। इस ब्यौरे से अब बृजभूषण शरण सिंह के बचाव में दलीलें देने वाले लोगों को झटका लग सकता है। ये लोग लगातार दलीलें देते रहे हैं कि यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वालों का ब्यौरा नहीं है और सिर्फ़ जुबानी आरोप लगाना काफ़ी नहीं है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली सातों खिलाड़ियों ने जो आरोप लगाए हैं वे एफ़आईआर में दर्ज किए गए हैं।
जानिए, FIR में पहलवानों से कैसी हरकतें करने के बृजभूषण पर आरोप
- देश
- |
- 2 Jun, 2023
कुछ लोग आख़िर किस आधार पर यौन उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद और डब्ल्यूएफ़आई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बचाव कर रहे हैं? जानिए, महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की किन-किन घटनाओं का ज़िक्र किया है।

रिपोर्ट के अनुसार यौन उत्पीड़न और दुराचार की कई घटनाओं में पेशेवर सहायता के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग, छेड़छाड़, ग़लत तरीक़े से छूना और शारीरिक संपर्क शामिल हैं। आरोप लगाया गया है कि इस तरह के यौन उत्पीड़न टूर्नामेंट के दौरान, वार्म-अप और यहाँ तक कि नई दिल्ली में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी डब्ल्यूएफआई के कार्यालय में भी किया गया।