महिला आरक्षण विधेयक के पास होने से इसका चुनावी फायदा किसको मिलेगा? इस सवाल को ढूंढने की कोशिश में एबीपी और सीवोटर ने एक सर्वे किया है। यह सर्वेक्षण पूरे भारत में 5,403 वयस्कों पर किया गया और यह सीवोटर व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित है। सर्वे में एनडीए समर्थकों और 'इंडिया' गठबंधन के समर्थकों दोनों की राय ली गई है।