महिला आरक्षण विधेयक के पास होने से इसका चुनावी फायदा किसको मिलेगा? इस सवाल को ढूंढने की कोशिश में एबीपी और सीवोटर ने एक सर्वे किया है। यह सर्वेक्षण पूरे भारत में 5,403 वयस्कों पर किया गया और यह सीवोटर व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित है। सर्वे में एनडीए समर्थकों और 'इंडिया' गठबंधन के समर्थकों दोनों की राय ली गई है।
महिला कोटा बिल से एनडीए या इंडिया को फायदा? जानें सर्वे की रिपोर्ट
- देश
- |
- |
- 26 Sep, 2023
संसद का विशेष सत्र बुलाकर महिला आरक्षण विधेयक को पास किया गया, विपक्षी दलों ने भी समर्थन किया। लेकिन उनका आरोप है कि यह मोदी सरकार का जुमला है। आख़िर इस विधेयक से किसे फायदा होगा, एनडीए या 'इंडिया' को?

एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में शामिल लोगों में से क़रीब 36 प्रतिशत का मानना है कि इस विधेयक के पारित होने से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को फायदा मिलेगा। हालाँकि, 21 प्रतिशत ने कहा है कि इससे विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को फायदा मिलेगा। 19 प्रतिशत ने कहा कि दोनों को फायदा होगा जबकि 10 प्रतिशत ने कहा कि किसी को नहीं और 14 प्रतिशत ने कुछ नहीं कहा।