लोकसभा में तो नागरिकता संशोधन विधेयक पास हो गया है। संसद के निचले सदन में इस विधेयक का पास होना तय माना जा रहा था क्योंकि बीजेपी के पास पर्याप्त संख्या में सांसद हैं। लेकिन सरकार की असली परीक्षा राज्यसभा में होगी। राज्यसभा में बुधवार को इस विधेयक पर चर्चा होगी। विपक्षी दलों में लगभग सभी दल इस विधेयक का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। हालाँकि इस बात की चर्चा है कि जिस तरह सरकार तीन तलाक़ विधेयक और अनुच्छेद 370 को राज्यसभा से पास करवाने में सफल रही थी क्या नागरिकता संशोधन विधेयक पर भी वह ऐसा करने में सफल रहेगी?