ये सारे ग़रीब लोग है । रोज कमाते, रोज़ खाते है । रोजगार गया । नौकरी गई । बरसो से जहाँ काम कर रहे थे वो जगह उजड़ गई । क्यों भाई क्यों ? यूपी और बिहार दोनों जगह के मुख्यमंत्रियों के मुँह पर दही जमा है क्या कि मुंह से आवाज नहीं निकल रही है ? गुजरात की पुलिस कह रही है कि त्योहार का मौसम है । इस समय ये लोग वापस घर जाते हैं । इतना बडा झूठ ?
क्या यूपी और बिहार के लोग घासफूस है?
- विचार
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 10 Oct, 2018
उत्तर प्रदेश, बिहार से जाकर मेहनत मज़दूरी कर रोजी रोटी कमाने वाले लोग क्यों हर किसी के निशाने पर होते हैं? उन पर राजनीति तो होती है, पर उनके ही प्रतिनिध चुप क्यों रहते हैं? सवाल उठा रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष
