विंता नंदा ने अपने फेसबुक पेज एक पोस्ट लिखी है। पोस्ट में उन्होंने 90 के दशक के मशहूर टीवी सीरियल 'तारा' में मुख्य भूमिका निभाने वाले और इंडस्ट्री में 'संस्कारी' के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता का जिक्र किया है।
#MeToo में कई हस्तियों के नाम, आलोक नाथ पर रेप का आरोप
- #MeToo
- |
- 9 Jan, 2019
#MeToo कैंपेन में हर दिन नए ख़ुलासे हो रहे हैं। ताज़ा मामले में लेखिका और निर्माता-निर्देशिका विंता नंदा ने एक ‘संस्कारी अभिनेता’ पर बलात्कार का आरोप लगाया है।
