पत्रकार विनोद दुआ पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में 'द वायर' की बनाई एक्सटर्नल कंप्लेन कमिटी भंग कर दी गई है। कमिटी ने  कहा है कि इसकी वजह यह है कि केस आगे नहीं बढ़ा।  'द वायर' ने एक बयान में कहा है कि कमिटी को दोनों पक्षों से बिना शर्त की सहमति नहीं मिली जो मामले में आगे की जाँच के लिए एकमात्र माध्यम हो सकता है। यह मामला #MeToo अभियान के दौरान फ़िल्ममेकर निष्ठा जैन के लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप से जुड़ा है।