सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा है कि आख़िर उसने कोरोना महामारी के दौरान कांवड़ यात्रा के आयोजन की अनुमति क्यों दी है। अदालत ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया और कहा कि ऐसे वक़्त में जब ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉक्टर्स ने भीड़ जुटने को लेकर चेतावनी दी है, लोगों को इस यात्रा के कारण परेशानी हो सकती है। अदालत ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है।