बीजेपी और मोदी सरकार देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर ख़ूब बयानबाज़ी करते हैं और अक़सर किसी भी छोटी सी बात को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ देते हैं। लेकिन यह सरकार इस बात का क्या जवाब दे सकती है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व डीएसपी दविंदर सिंह के ख़िलाफ़ चल रही जांच को उसने क्यों बंद कर दिया है।
अमित शाह बताएं, दविंदर सिंह के ख़िलाफ़ जांच क्यों बंद कर दी गयी?
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 6 Aug, 2021
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले में 3,604 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। इसमें दविंदर सिंह पर आरोप लगाया था कि उसने आतंकवादी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन की मदद की थी।

दविंदर सिंह को जनवरी, 2020 में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर कार में आतंकवादी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया था। इनमें से एक आतंकी का नाम नवीद बाबू था। नवीद पहले स्पेशल पुलिस ऑफ़िसियल यानी एसपीओ था लेकिन बाद में वह आतंकी संगठन से जुड़ गया था। कहा गया था कि वह उस वक़्त इन आतंकवादियों के साथ दिल्ली की ओर आ रहा था। दविंदर सिंह बेहद संवेदनशील श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात था।
- DSP Davinder Singh