चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई ने राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों में सीबीआई की प्रभावशीलता पर सवाल उठाए हैं। गोगोई ने कहा है कि जब किसी मामले में राजनीतिक रंग नहीं होता, तो सीबीआई क्यों अच्छा काम करती है। जस्टिस गोगोई ने सलाह दी कि सीबीआई को कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (सीएजी) के समान वैधानिक दर्जा दिया जाना चाहिए। गोगोई ने यह भी कहा कि सीबीआई को सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण से पूरी तरह अलग किया जाना चाहिए।
अराजनीतिक मामलों में अच्छा काम क्यों करती है सीबीआई, गोगोई ने पूछा
- देश
- |
- 14 Aug, 2019
चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई ने राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों में सीबीआई की प्रभावशीलता पर सवाल उठाए हैं।
