देश में कोरोना की दूसरी लहर जब तबाही मचा रही थी तो एक के बाद एक कोरोना के नये-नये स्ट्रेन की डराने वाली ख़बरें आ रही थीं। देश के अलग-अलग हिस्सों में नये स्ट्रेन या नये म्यूटेंट की रिपोर्टें आ रही थीं और उन्हें ज़्यादा ख़तरनाक होने के संदेह की नज़र से देखा जा रहा था। लेकिन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत में मिले इन वैरिएंट में से सिर्फ़ एक स्ट्रेन ही चिंतित करने वाला है। इसे ही भारत में दूसरी लहर में तेज़ी से संक्रमण के लिए ज़िम्मेदार माना गया। दुनिया भर में इस तरह के ख़तरनाक वैरिएंट चार हैं।