देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 32 हज़ार 788 नये मामले आए हैं और 3207 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को मंगलवार के एक दिन के आँकड़े जारी किए हैं। इससे एक दिन पहले सोमवार को 24 घंटे में 1 लाख 27 हज़ार 510 मामले दर्ज किए गए थे। वैसे, देखा जाता रहा है कि आम तौर पर सोमवार के आँकड़े हफ़्ते के दूसरे दिनों की अपेक्षा कम आते रहे हैं और इस वजह से मंगलवार के आँकड़े बढ़े हुए दिख रहे हों।