मांड्या जिले से वायरल वीडियो में देखी गई कर्नाटक की छात्रा ने कहा कि उसने कॉलेज के बाहर भगवा स्कार्फ पहने भीड़ द्वारा नारेबाजी के जवाब में इस्लामिक नारा, अल्लाह हू अकबर लगाया था। मुस्कान के रूप में पहचाने जाने वाली कॉलेज छात्रा ने मीडिया को बताया कि घटना के दौरान क्या हुआ था।


मुस्कान ने बताया, "मैं एक असाइनमेंट जमा करने के लिए कॉलेज जा रही थी। कुछ लोग थे जो मुझे हिजाब होने के कारण कॉलेज नहीं जाने दे रहे थे। वे मुझसे हिजाब हटाने और फिर अंदर जाने के लिए कह रहे थे।" .