भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ से मान्यता मिल गई है। डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग सूची यानी ईयूएल के लिए मंजूरी दे दी।
कोवैक्सीन को आख़िरकार डब्ल्यूएचओ से मिली मंजूरी
- देश
- |
- 3 Nov, 2021
विश्व स्वास्थ्य संगठन से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने से क्या फायदा होगा? जानिए, अब तक किन-किन टीकों को मिली है मंजूरी।

डब्ल्यूएचओ ने इसकी पुष्टि कर दी है। इसने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, 'डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सीन (भारत बायोटेक द्वारा विकसित) को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) प्रदान की है। यह कोविड की रोकथाम के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्य टीकों के बढ़ते पोर्टफोलियो में जुड़ गयी है।'