दुनिया भर में 50 करोड़ वॉट्स एप यूजर्स के फोन नंबर लीक हो गए हैं और इनकी बोली लगाई गई है। साइबर न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा 84 देशों के वॉट्स एप यूजर्स के साथ हुआ है। रिपोर्ट कहती है कि अमेरिका के तीन करोड़ 20 लाख लोगों का डेटा लीक हुआ है और एक शख्स के डेटा की कीमत 7000 डॉलर है जबकि ब्रिटेन के जिन लोगों का डेटा लीक हुआ है उनके डेटा की कीमत 2500 डॉलर रखी गई है।