नई बिजली योजना क्या है?
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले नई बिजली योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अगर हमें पंजाब में सत्ता मिली तो सरकार राज्य के हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। सरकार बनते ही बिजली बिल माफी का वादा फौरन पूरा होगा। समझा जाता है कि पंजाब की मुफ्त बिजली योजना दिल्ली जैसी होगी।पंजाब में कितनों को फायदा?
पंजाब बिजली बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक 73.80 लाख घरों में बिजली मुहैया कराई जाती है। राज्य में खपत का जो पैटर्न है, उसके अनुसार, करीब 62.25 लाख घर प्रति माह 300 यूनिट से कम की खपत करते हैं। इसका मतलब है कि इस योजना से लगभग 84 फीसदी लोगों को सीधे फायदा होगा। पीएसपीसीएल के अधिकारी का कहना है कि इसलिए, 84 फीसदी उपभोक्ताओं को कुछ भी भुगतान करने की जरूरत ही नहीं होगी। यानी उनका पूरा शुल्क माफ किया जा सकता है।बिजली की औसत खपत कितनी?
पीएसपीसीएल के अधिकारियों के अनुसार, बिजली की खपत में मौसमी बदलाव होते हैं। यह खपत गर्मियों में बढ़ जाती है और सर्दियों में घट जाती है। इसलिए, उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट से कम के ब्रैकेट में सर्दियों में कमी और गर्मियों में थोड़ा बढ़ोतरी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए, 300 यूनिट तक खपत करने वाले परिवारों की औसत संख्या 62.25 लाख है। शेष 11.55 लाख परिवार प्रति माह 300 यूनिट से अधिक की खपत करते हैं। औसत की गणना आंकड़ों के आधार पर की जाती है, जो एक बिलिंग चक्र में अधिकतम घरों को दिखाती है, जिन्होंने 300 यूनिट तक बिजली की खपत की है। यह 69.31 लाख परिवार अधिकतम और न्यूनतम 51.23 लाख परिवार तक जाती है। इसलिए, औसत की गणना 62.25 लाख परिवार की गई है। इसी तरह, एक बिलिंग चक्र में प्रति माह 300 से अधिक यूनिट का उपयोग करने वाले अधिकतम 22.57 लाख परिवार थे, और न्यूनतम 4.49 लाख। इनका औसत 11.55 लाख पर बैठता है। पीएसपीसीएल के आंकड़ों के अनुसार, 300 यूनिट तक की श्रेणी में औसत खपत 137 यूनिट प्रतिमाह थी।सारे पंजाबियों को बधाई!
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 16, 2022
एक जुलाई से हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
हम अपनी दी हुई गारंटी पूरी करते हैं। पंजाब की जनता को दी गई बाकी गारंटिया भी हम एक-एक कर के पूरी करेंगे।
अब जनता का पैसा जनता की सहूलियत पर खर्च किया जाएगा। pic.twitter.com/2PBf0ibAEP
अपनी राय बतायें