पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 1 जुलाई से राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की है। यह उसका चुनाव में किया गया प्रमुख वादा था। यह योजना क्या है? इससे कितने उपभोक्ताओं को फायदा होगा ? पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) पर इसका क्या बोझ पड़ेगा? आइए इसे जानते हैंः
नई बिजली योजना क्या है?
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले नई बिजली योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अगर हमें पंजाब में सत्ता मिली तो सरकार राज्य के हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। सरकार बनते ही बिजली बिल माफी का वादा फौरन पूरा होगा। समझा जाता है कि पंजाब की मुफ्त बिजली योजना दिल्ली जैसी होगी।