जबरदस्त आंधी, बारिश ने सोमवार को पूरे दिल्ली एनसीआर को प्रभावित कर दिया है। जगह-जगह पानी भर गया है। पेड़ गिरे हैं। फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई है। तमाम जगहों पर ट्रैफिक धीमा चल रहा है। एक तरह से जिन्दगी की रफ्तार रुक गई है। सोमवार का दिन दिल्ली और गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद के लिए महत्वपूर्ण होता है। तमाम आईटी कंपनियों के दफ्तर जब शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद खुलते हैं तो सड़कों पर काफी गहमागहमी रहती है। लेकिन सोमवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो नजारा बदला हुआ था।
आंधी, बारिश से मौसम बदला, पर मुसीबत भी आई, फ्लाइट में बाधा, ट्रैफिक जाम
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली एनसीआर में भारी आंधी, बारिश से सोमवार को मौसम तो बदला लेकिन वो कई मुसीबतें भी लेकर आई। तमाम जगहों पर पानी भर गया है, पेड़ गिर गए हैं। इस वजह से बिजली गायब है, ट्रैफिक धीमा चल रहा है। फ्लाइट्स का ऑपरेशन भी प्रभावित हुआ है।
