नागरिकता संशोधन क़ानून का संवैधानिक और लोकतांत्रिक ढंग से विरोध भी बीजेपी के नेताओं को बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। कुछ दिन पहले दिल्ली के लाजपत नगर में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस क़ानून के समर्थन में रैली निकाल रहे थे तो दो महिलाओं को इस क़ानून के विरोध में बैनर लगाने पर रैली में मौजूद भीड़ की बर्बरता झेलनी पड़ी थी। विरोध करने वाली एक महिला सूर्या राजप्पन ने कहा था कि उनके अपार्टमेंट के नीचे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे और वे लोग 3-4 घंटे तक घर के अंदर ही फँसे रहे थे। विरोध करने के कारण इन महिलाओं को मकान मालिक ने भी घर से निकाल दिया है।
नागरिकता क़ानून: बीजेपी सांसद बोले - ‘अब युद्ध शुरू हो चुका है, किसी को नहीं छोड़ेंगे’
- देश
- |
- 10 Jan, 2020
नागरिकता संशोधन क़ानून का संवैधानिक और लोकतांत्रिक ढंग से विरोध भी बीजेपी के नेताओं को बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है।
