कर्नाटक के कोलार जिले के नारासपुरा इलाके में स्थित ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन के परिसर में पिछले सप्ताह कर्मचारियों ने तोड़फोड़ की थी। इस मामले की शुरुआती जांच में यह सामने आ रहा है कि वेतन देने में कंपनी ने अनियमितता की है। नारासपुरा इलाका राज्य की राजधानी बेंगलुरु से 50 किलोमीटर दूर है।
विस्ट्रॉन में बवाल: मजदूरों पर पड़ रही क़ानूनों की मार
- देश
- |
- |
- 20 Dec, 2020

कर्नाटक के कोलार जिले के नारासपुरा इलाके में स्थित ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन के परिसर में पिछले सप्ताह कर्मचारियों ने तोड़फोड़ की थी।
ऐपल इंक की वैश्विक आपूर्तिकर्ता कंपनी विस्ट्रॉन ने पुलिस प्राथमिकी में आरोप लगाया कि ठेके के 5,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने संपत्ति और उपकरणों को नष्ट कर दिया, जिसमें अनुमानित रूप से कंपनी को 6 करोड़ डॉलर (437 करोड़ रुपये) से ज्यादा का नुकसान हुआ। इससे कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा सरकार चिंतित हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 132 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।