मणिपुर में कुकी-ज़ोमी बहुल कांगोकपी जिले की सीमा के करीब भारी गोलीबारी के बीच मैतेई समुदाय के कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हुई और कई घंटों तक चली। इस बीच कुकी जोमी समुदाय के 10 विधायकों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मैतेई कट्टरपंथी समूह राज्य में हालात को खराब कर रहे हैं। हाल ही में इन लोगों ने एक बैठक की थी जो बताता है कि मणिपुर में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है।