मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शनिवार 5 अगस्त को सुबह ताजा हिंसा में पिता-पुत्र सहित तीन निहत्थे ग्रामीण मारे गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों ने देर रात करीब दो बजे बिष्णुपुर के क्वाक्टा के पास उखा तंपक गांव पर धावा बोल दिया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में दो व्यक्ति, पिता-पुत्र और बगल के घर में मौजूद एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। वे निहत्थे ग्रामीण थे जो अपने घरों की रखवाली कर रहे थे।