loader

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का दूसरा दिन, क्या कहते हैं ओवैसी

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शनिवार को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में अपना सर्वे फिर से शुरू कर दिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि 17 वीं शताब्दी की मस्जिद का निर्माण हिंदू मंदिर खंडहर पर किया गया था या नहीं।

सरकारी वकील राजेश मिश्रा, जो एक दिन पहले दिन भर चले अभ्यास के दौरान एएसआई सर्वे टीम के साथ थे, ने शनिवार को कहा कि टीम ने सुबह काम शुरू किया और यह शाम 5 बजे खत्म होगा। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के अधिवक्ता भी ज्ञानवापी पहुंचे। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने पहले सर्वे का बहिष्कार किया था।

ताजा ख़बरें
हिन्दू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा- "शनिवार सर्वे का दूसरा दिन है...हम चाहते हैं कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करें और इसे जल्द से जल्द पूरा करें...हम पूर्ण सहयोग और भागीदारी दिखा रहे हैं। हम चाहते हैं कि मामला जल्द सुलझ जाए...सर्वे से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।''

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वेक्षण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह "अतीत के घावों को फिर से हरा कर देगा"।
भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने हालांकि, एएसआई से सर्वे के दौरान कोई आक्रामक काम नहीं करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने उस जगह खुदाई को बात को खारिज कर दिया, जिसे वाराणसी अदालत ने कहा था कि यदि आवश्यक हो तो की जा सकती है। 
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी एएसआई टीम द्वारा 21 जुलाई को वाराणसी जिला अदालत द्वारा दिए गए विस्तृत वैज्ञानिक सर्वे को फिर से शुरू करने के कुछ ही घंटों बाद आई।
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने जिला अदालत के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसने गुरुवार को उसकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद कमेटी ने तुरंत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
शुक्रवार को, वाराणसी अदालत ने एएसआई को सर्वे पूरा करने के लिए एक अतिरिक्त महीने का समय भी दिया, इसकी मूल समय सीमा शुक्रवार से बढ़ाकर 4 सितंबर कर दी।
शुक्रवार को 41 सदस्यीय टीम ने ज्ञानवापी परिसर के सील किए गए क्षेत्र को छोड़कर बैरिकेडिंग वाले क्षेत्र की माप, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की थी। टीम ने निरीक्षण किया और सबूत जमा किये और एक कागज़ पर एक नक्शा तैयार किया। उन्होंने खंभों की भी जांच की।

शनिवार को टीम मस्जिद परिसर में सील किए गए क्षेत्र को छोड़कर तीनों गुंबदों और अन्य हिस्सों के नीचे सर्वे कर रही है।

Gyanvapi Masjid: Second day of survey, what does Owaisi say - Satya Hindi
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

ज्ञानवापी सर्वे के बीच, ऑल इंडिया मजिलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि ऐतिहासिक अयोध्या फैसले में पूजा स्थल अधिनियम के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवमानना नहीं होनी चाहिए। ओवैसी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा किए गए सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद "न तो 23 दिसंबर और न ही 6 दिसंबर" की घटनाएं दोहराई जाएंगी। 

देश से और खबरें
ओवैसी द्वारा उल्लेख की गईं तारीखें उस समय के संदर्भ में हैं, जब माना जाता है कि राम लला की मूर्ति 1949 में बाबरी मस्जिद के अंदर "प्रकट" हुई थी और 1992 में कार सेवकों द्वारा मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था। ओवैसी ने शनिवार को कहा कि “एक बार जब ज्ञानवापी पर एएसआई रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाएगी, तो कौन जानता है कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी। उम्मीद है कि न तो 23 दिसंबर और न ही 6 दिसंबर की पुनरावृत्ति होगी।'' ओवैसी ने कहा- “अयोध्या फैसले में पूजा स्थल अधिनियम की पवित्रता के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का अनादर नहीं किया जाना चाहिए। उम्मीद यह है कि एक हजार बाबरियों के लिए द्वार नहीं खोले जाएंगे।''
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें