महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आरोप तय किए जाने के बाद उनमें हिम्मत बढ़ी है। यौन उत्पीड़न के आरोप में बृजभूषण के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग के लिए प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में शामिल रहीं विनेश फोगाट ने कहा कि 'हम बिना किसी डर के खड़े हो सकते हैं'।
आज बिना डरे, बृजभूषण की आँखों में आँखें डालकर बोल सकते हैं- पीछे नहीं हटेंगे: विनेश
- देश
- |
- 12 May, 2024
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप में फँसे बृजभूषण शरण सिंह पर अदालत द्वारा आरोप तय किए जाने के बाद जानिए विनेश फोगाट ने अब क्या कहा है।

दो दिन पहले आए दिल्ली हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद विनेश फोगाट ने रविवार को द इंडियन एक्सप्रेस में एक टिप्पणी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा है, 'भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय होना (यौन उत्पीड़न और महिलाओं का अपमान) हमारी जीत है लेकिन अदालत में हमारी लड़ाई जारी रहेगी।' उन्होंने कहा,