पहलवान विनेश फोगाट पर ओलंपिक का अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल अपना फैसला अब 13 अगस्त को सुनाएगा। हालांकि उसे शनिवार को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे यह फैसला सुनाना था लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। ट्रिब्यूनल CAS ने कहा है कि रविवार तक दोनों पक्षों को अतिरिक्त सबूत पेश करने के लिए कहा गया है। 13 अगस्त 2024 को इस ट्रिब्यूनल के एकमात्र मध्यस्थ (आर्बिटेटर) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में डॉ. एनाबेले बेनेट निर्णय लेंगी। यह केस विनेश फोगट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के बीच है।