वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में आज 24 जुलाई को पुलिस ने प्रवेश किया और उसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने मस्जिद का "वैज्ञानिक सर्वेक्षण" शुरू कर दिया है। एएसआई को 4 अगस्त तक जिला अदालत में रिपोर्ट जमा करनी है। मस्जिद प्रबंधन समिति ने निरीक्षण की अनुमति देने वाले वाराणसी जिला अदालत के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।