ट्रेन में फिर हादसा हुआ है। दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। इसमें कम से कम 19 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से 11 की हालत गंभीर बतायी जाती है। यह उत्तर प्रदेश के इटावा के पास घटना हुई। इससे बस कुछ घंटे पहले बिहार पहुँची एक अन्य ट्रेन में आग लगी थी। अगस्त में तो तमिलनाडु में एक ट्रेन में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी। ट्रेनों के पटरी से उतरने की ख़बरें भी लगातार आ रही हैं।
कुछ घंटे के भीतर दो ट्रेनों में आग लगी; आख़िर ट्रेनों में बार-बार हादसे क्यों?
- देश
- |
- 16 Nov, 2023
कभी बिहार में तो कभी आँध्रप्रदेश में ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे। कभी मदुरै में तो कभी यूपी, बिहार में ट्रेनों में आग लगी। आख़िर हादसे क्यों बढ़ रहे हैं?

ताज़ा मामला दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का है। एस-6 कोच में रात करीब 2 बजे आग लग गई थी। ट्रेन नंबर- 12554 नई दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही थी जब यह घटना घटी। रात क़रीब 2.12 बजे इटावा पहुंचने पर यात्रियों ने एस-6 कोच से धुआं निकलते देखा और तुरंत अधिकारियों को बताया। ट्रेन को मैनपुरी जंक्शन से पहले रोक दिया गया।