ट्रेन में फिर हादसा हुआ है। दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। इसमें कम से कम 19 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से 11 की हालत गंभीर बतायी जाती है। यह उत्तर प्रदेश के इटावा के पास घटना हुई। इससे बस कुछ घंटे पहले बिहार पहुँची एक अन्य ट्रेन में आग लगी थी। अगस्त में तो तमिलनाडु में एक ट्रेन में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी। ट्रेनों के पटरी से उतरने की ख़बरें भी लगातार आ रही हैं।